
#MI vs GT: शुभमन गिल ने लूट लिया मैदान, दूसरी बार फाइनल में गुजरात

नई दिल्ली: आईपीएल 16 कें दूसरे क्वॉलीफायर में शुभमन गिल ने एक बार फिर मैदान लूट लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल ने मुंबई के छक्के छुड़ा दिए। उनके 129 रनों के तूफानी शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 233 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 रनों पर धाराशाई हो गई।
गिल के शतकों की हैट्रिक
शुक्रवार को शुभमन गिल एक बार फिर गेंदबाजों पर कहर बनकर बरसे। पहले ओवर से ही उन्होंने अपने करिश्माई बल्ले की चमक बिखेरनी शुरू कर दी। हालांकि 30 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच मिड ऑन पर छूटा। इसके बाद तो गिल और आक्रमक हो गए। उन्होंने मुंबई के हर एक गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। गिल ने महज 60 गेंदों में 129 रन ठोक डाले इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। गिल ने मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट खेले और शतक पूरा करने के बाद अपने अंदाज में सिर झुका कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
ईशान किशन नहीं कर सके बल्लेबाजी
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को बल्लेबाजी शुरू करने से पहले ही बड़ा झटका लगा। ईशान किशन अपने ही साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन से गलती से टकरा गए जिससे उनकी आंखे इंजर्ड हो गई। वो बल्लेबाजी के लिए मैदान में नहीं आ सके। इसके बाद रोहित शर्मा और नेहाल वधेला ने पारी की शुरूआत की लेकिन टीम को पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने झटका दे दिया। नेहाल 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद शमी के अगले ओवर में मुंबई को एक और तगड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए।
कैमरून-सूर्यकुमार ने जिंदा रखी थी उम्मीद
एक समय तक कैमरुन ग्रीन और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के जीतने की उम्मीद को जिंदा रखी थी। वो हर ओवर में चौके छक्के मारकर जरूरी रन रेट को मेंटेन कर रहे थे। लेकिन इसी बीच जोश लिटिल ने ग्रीन को चलता किया।फिर 16वां ओवर कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोहित शर्मा को दिया। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड करके मैच में जबरदस्त रोमांच ला दिया। सूर्य कुमार के वापस पवेलियन लौटते ही मुंबई के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई। उन्होंने 38 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। मोहित शर्मा ने इस मैच में ने 5 विकेट हासिल किए।