Surya Samachar
add image

#BageshwarDham का मुंबई में भव्य स्वागत

news-details

मुंबई: पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल मुंबई पहुंचे। मुंबई में उनका भव्य स्वागत किया गया। मुंबई से सटे मीरा रोड में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बाबा बागेश्वर धाम के दो दिवसीय प्रवचन आयोजन कार्यक्रमको देखते हुए मीरा-भाईंदर पुलिस के साथ-साथ मुंबई पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।

आयोजन को लेकर है सतर्कता

इस आयोजन को लेकर मीरा रोड के अलावा मुंबई से कनेक्टेड सड़कों पर भी इसका असर दिखाई दिया। इनमें दहिसर चेक नाका प्रमुख है, जहां शनिवार को यातायात व्यवस्था धीमी रहीं। दो पहिया, चार पहिया एवं निजी वाहनों और सार्वजनिक वाहनों से लोग मीरा रोड की ओर प्रस्थान करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा विभिन्न सड़कों से होकर पैदल यात्री भी मीरा रोड की तरफ जाते हुए दिखें।

सीसीटीवी से रखी जा रही नजर

वाहन चालक आसानी से मुंबई से आवागमन कर सके, इसके लिए मुंबई और मीरा रोड को कनेक्ट करने वाले विभिन्न मार्गों पर पुलिस के साथ सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही हैं। बता दें कि मीरा रोड में बागेश्वर धाम सरकार के दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

You can share this post!