
Ind vs Nz: शुभमन के शतक से खुश नहीं हैं पिता, गिल ने कोच राहुल द्रविड को बताई वजह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में जमकर रन बटोरे। गिल ने पहले मैच में शतक दूसरे मैच में दोहरा शतक और तीसरे मैच में एक बार फिर अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए सेंचुरी जड़ी। बावजूद इसके गिल के पिता उनसे खुश नहीं हैं। मुकाबले के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने शुभमन गिल से इंटरव्यू लिया। दोनों के बीच इस दौरान मजेदार बातचीत हुई जिसमें गिल ने पिता के नाखुशी की वजह बताई।
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसी के साथ टीम इंडिया की घरेलू सरजमीं पर यह लगातार सांतवी सीरीज में जीत है। कीवियों के खिलाफ शुभमन गिल का बल्ला जमकर बरसा। उन्होंने 3 मैचों में 180 के औसत से 128.57 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 360 रन बनाए। शुभमन गिल ने कोच राहुल द्रविड को अपनी शानदार बल्लेबाजी का राज बताया।
जब पिता गिल से थे नाखुश
शुभमन गिल आज टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वो अपने करियर की सर्वेश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे हैं। लेकिन कभी ऐसा वक्त भी था जब गिल कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। वो अच्छी शुरुआत के बाद भी वो 50-60 रन के स्कोर को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे थे। जिसको लेकर उनके पिता लखविंदर गिल उनसे बहुत नाखुश हो गए थे। उन्होंने अपने बेटे से कहा कि केवल बूंदाबांदी ही करोगे या बारिश भी होगी। जिसपर कोच राहुल द्रविड ने कहा कि अब तो आपके पिता जरूर खुश होंगे। जिसका जवाब देते हुए गिल ने कहा कि नहीं तीसरे वनडे में शतक से उनके पिता खुश नहीं होंगे।
पिता खुश नहीं होंगे-गिल
शुभमन गिल ने राहुल द्रविड को बताया कि आखिर क्यों उनके पिता शतक के बाद भी उनसे खुश नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि इंदौर मैच में 22 ओवर खेलने के बाद मेरे आउट होने से पापा खुश नहीं होंगे। वो निश्चित रूप से मुझसे कहेंगे कि मुझे उस मैच में और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था।” जिसपर राहुल द्रविड़ ने गिल से कहा, ” आप बहुत सही हाथों में हैं।”दोनों के बीच क्रिकेट को लेकर काफी मजेदार बातें हुईं।