Surya Samachar
add image

#Pakistan में चरमरायी कानून व्यवस्था

news-details

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। इमरान खान की बिना गिरफ्तारी किये पुलिस को वापस लौटना पड़ा है। पुलिस और रेंजर्स की टीम 22 घंटे बाद खान के लाहौर वाले बंगले से लौट गई। वीडियो फुटेज में इमरान समर्थक खुशियां मनाते देखे जा सकते हैं। पुलिस ने लौटने के लिए क्रिकेट मैचों का बहाना बनाया है।

मैच के कारण टली गिरफ्तारी

लाहौर पुलिस के एक अफसर ने जियो न्यूज से कहा- हमने इमरान खान की गिरफ्तारी टालने का फैसला किया है। इसकी वजह यह है कि लाहौर में 15से 19मार्च तक पाकिस्तान सुपर लीग- सीजन आठ के मैच कज्जाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। 19मार्च को फाइनल है।

यह बोला हाईकोर्ट

इमरान को तोशाखाना केस में गिरफ्तार किया जाना था। मंगलवार शाम पुलिस और रेंजर्स की टीम यहां पहुंची थी। इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस बैकफुट पर नजर आई। रेंजर्स भी हालात काबू में नहीं कर सके। पुलिस पर पेट्रोल बम भी फेंके गए। हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए थे।

पुलिस ही पुलिस के खिलाफ

खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में 10 साल इमरान खान की पार्टी की सरकार रही है। अब यहां केयरटेकर सरकार है। इसके बावजूद इमरान की सुरक्षा में KP राज्य की पुलिस तैनात है। वो इस्लामाबाद पुलिस को रोक रही थी और इस वजह से गिरफ्तारी में देरी हुई। यानी पुलिस vs पुलिस का पेंच फंस गया।

You can share this post!