Surya Samachar
add image

WPL:दिल्ली की फाइनल में एंट्री, एलिमिनेटर राउंड में होगी मुंबई और यूपी की भिड़त

news-details

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन अब अपने आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचनी वाली पहली टीम तय हो गई है। दिल्ली कैप्टिल्स की टीम यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में एंट्री कर चुकी है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

मुंबई इंडियंस-यूपी वारियर्स की होगी भिड़त

दिल्ली कैप्टिलस फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसे दूसरी टीम का इंतजार है। जिसके लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमें एलिमिनेटर मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 24 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में जिस टीम को जीत हासिल होगी उसकी एंट्री सीधे फाइनल मुकाबले में हो जाएगी।

अंक तालिका में बराबरी पर मुंबई-दिल्ली

वूमेनआईपीएल में मुंबई इंडियस और दिल्ली कैप्टिल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों ने 8-8 मुकाबले खेले। जिनमें से उन्होंने 6-6 मुकाबलों में जीत दर्ज की। अंकतालिका पर दोनों टीमों ने 12-12 प्वाइंट्स के साथ बराबरी पर रहीं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में दिल्ली की टीम मुंबई से आगे निकल गई। मुंबई का नेट रन रेट (+1.856) रहा। जबकि दिल्ली का नेट रन रेट +1.856 रहा जिसकी वजह से उसने सीधे फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। वहीं मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए यूपी वारियर्स से मुकाबला करना होगा।

26 मार्च को खेला जाएगा फाइनल

वूमने आईपीएल के पहले सीजन को अब महज कुछ ही दिनों मे पहला विनर मिल जाएगा। 24 फरवरी को एलिमिनेटर राउंड के बाद 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसी दिन पता चल जाएगा कि फाइनल में पहुंच चुकी दिल्ली की टीम खिताब पर अपना कब्जा करती है। या फिर फाइनल में पहुंचने का इंतजार कर रही मुंबई और यूपी वारियर्स में से कोई एक।

You can share this post!