
3 महीने में ट्वीटर ब्लू टिक से एलन मस्क ने कमाए इतने रूपये, पढ़िए पूरी खबर

सान फ्रांसिस्को: जब से लोगों को पता चला है कि ट्वीटर वेरिफिकेशन का अब पैसा देना पडेगा। इससे कुछ लोग खुश भी हैं और कुछ के चेहरे पर निराशा भी है। आप जान कर हैरान रह जाएंगे की इस फीचर के माध्यम से ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कितने पैसे कमाएं हैं। रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर को अब तक ब्लू बैज पेड सर्विस से 11 मिलियन डॉलर की कमाई हुई है।
यह चाहते थे मस्क
एलन मस्क चाहते हैं कि जितने भी ट्विटर यूजर है वे ब्लू बैज के लिए भुगतान करें। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि 3महीने पहले शुरू हुई इस सर्विस से ट्विटर को कितनी कमाई हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार
जिसने ऐप इंटेलिजेंस फर्म सेंसर टॉवर के डेटा का हवाला दिया, ब्लू सर्विस का टेक-अप ‘काफी कम रहा है’। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया, “जबकि 11मिलियन डॉलर एक छोटा आंकड़ा है। यह कमाई वेब आधारिक यूजर्स को कवर नहीं करती बल्कि आंकड़े उन 20बाजारों को लेकर है जहां हाल ही में इस ब्लू पेड सर्विस को इस सप्ताह से पहले लॉन्च किया गया था।
भारतीय यूजर्स को इतने रुपये देने पड़ेंगे
भारत में ट्विटर ब्लू की कीमत व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए प्रति वर्ष 9,400रुपये (या 900रुपये प्रति माह) होगी। ट्विटर ब्लू अब विश्व स्तर पर उपलब्ध है और यदि उपयोगकर्ता वेब ब्राउजर के माध्यम से साइन अप करते हैं तो वे 7डॉलर प्रति माह के लिए ब्लू वेरिफाइड प्राप्त कर सकते हैं।