

डीजल की कीमतों में गिरावट, पेट्रोल का भाव पांचवें दिन स्थिर

आज यानी शनिवार को एकबार फिर डीजल के भाव में नरमी दर्ज की गयी है। जबकि पेट्रोल का दाम आज पांचवें दिन भी स्थिर बना हुआ हैं। देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल की कीमतों में 7 पैसे की और चेन्नई में 8 पैसे की गिरावट आई है।
जानें नई रेट लिस्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाला, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 73.27 रुपये, 75.92 रुपये, 78.88 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर है वही डीजल की कीमतों में आयी गिरावट के बाद चारों महानगरों में डीजल का भाव क्रमश: 66.24 रुपये, 68.60 रुपये, 69.43 रुपये, 69.96 रुपये प्रति लीटर है.
भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत और रुपया-अमेरिकी डॉलर के विनिमय दर के आधार पर तय की जाती है। भारत अपनी कुल जरूरत का करीब 80 प्रतिशत क्रूड ऑयल का आयात करता है।
हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना तेज़ी या नरमी दर्ज की जाती है. पेट्रोल-डीजल का नया भाव प्रतिदिन सुबह 6 बजे से जारी होता है. इनके दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसका भाव करीब दोगुना हो जाता है.
SMS से भी ले सकते हैं अपने शहर की कीमतों की जानकारी
अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव की जानकारी आप ऐसे ले सकते हैं. SMS के द्वारा ग्राहक किसी विशेष रजिस्टडर्ड नंबर पर SMS भेजकर नई कीमतों की जानकारी ले सकते हैं और उन्हें लागू कीमतों के बारे में मैसेज के द्वारा जानकारी दी जाएगी. इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 SMS को भेज सकते हैं. बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर SMS भेजना होगा. एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर SMS भेज कर नई कीमतों की जानकारी ले सकते है.