Surya Samachar
add image

आईपीएल से पहले धोनी का नया अवतार, 'रॉकस्टार' लुक में छाए सीएसके के कप्तान

news-details

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी फ्रेंचाईजी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस बीच कैप्टन कूल का एक नया अवतार सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें माही किसी रॉकस्टार की तरह दिख रहे हैं।

माही का 'रॉकस्टार' लुक

आईपीएल के 16वें सीजन का उद्घाटन मैच 31 मार्च को चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। माही इसी की तैयारियों के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। उनकों मैदान पर बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए फैंस बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं। वैसे माही क्रिकेट के मैदान पर जीतना अपने हेलीकॉप्टर शॉट के लिए जाने जाते हैं। उतना ही वो मैदान के बाहर अपनी क्रिएटिव एक्टिविटी के लिए भी पॉपुलर हैं। माही का ऐसा ही एक क्रिएटिव और रॉक्सटार लुक सामने आया है। 

सीएसके ने शेयर किया माही का वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर धोनी के रॉकस्टार लुक वाला वीडियो शेयर किया है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी हाथ में गिटार लेकर इसे बजाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल धोनी सीएसके टीम के साथियों के साथ किसी विज्ञापन और प्रोमो की शूटिंग कर रहे थें। इस दौरान वो एक रॉकस्टार की तरह गिटार के साथ पोज दे रहे हैं। धोनी के साथ टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, ऑलराउंडर शिवम दुबे और तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी मस्ती कर रहे हैं।

धोनी की नजर खिताब जीतने पर

महेंद्र सिंह धोनी सीएसके को चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीता चुके हैं। इस बार भी उनकी नजर खिताब जीतने पर होगी। हालांकि पिछला सीजन सीएसके के काफी बुरा साबित हुआ था। टीम को 14 में से 10 मैचों में हारी मिली थी। सीएसके ने प्वाइंट टेबल में 8 अंक हासिल किए थे। वो मुंबई इंडियंस के साथ अंकतालिक में बराबरी पर थी, लेकिन वो नेट रनरेट में पीछे रहा गई थी।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉन्वे, ऋरुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, शुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख राशिद, निशांत सिंधू, अजय मंडल, भगत वर्मा।

You can share this post!