

आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, भारत को दिलाया था 28 साल बाद दूसरा वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के लिए आज एक बड़ा दिन है, टीम इंडिया ने आज ही के दिन दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. एमएस धोनी की कप्तानी में इंडिया ने इतिहास रच दिया था. यह रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमे भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2011) पर कब्जा किया था.

आपको बता दें कि इससे पहले 1983 में भारत ने पहली बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था. यानी 28 साल बाद टीम इंडिया ने एक बार फिर इतिहास रच डाला. वह पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जिसने वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले किसी टीम ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था.
धोनी के गंजे होने का राज
एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप 2011 जितने के ठीक अगले दिल गांजा हो गए थे, जिसके बाद उनके सभी फैंस धोनी को देखकर हैरान हो गए थे. धोनी अपने हेयरस्टाइल के लिए जाने जाते थे लेकिन धोनी के गंजे होने के पीछे का एक बड़ा राज था. खबर फैली कि धोनी ने मन्नत मांगी हुई थी कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी तो वो अपने बाल काट देंगे.