Surya Samachar
add image

#AmrutaFadnavis को धमकी देने वाली डिजाइनर हुई गिरफ्तार

news-details

मुंबई: आजकल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंदर फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सुर्ख़ियों में है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्या ऐसा हुआ की अमृता फडणवीस ट्रेंड करने लगी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने एक महिला डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। अमृता फडणवीस ने डिजाइनर अनिक्षा पर आरोप लगाया है कि उसने अपने पिता के खिलाफ दर्ज केस को खत्म करने के लिए रिश्वत देने की पेशकश की। साथ ही उन्हें फंसाने की धमकी दी थी।
 
यह बोले देवेंदर फडणवीस

अमृता फडणवीस को रिश्वत ऑफर करने के मामले पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को विधानसभा में कहा, ‘यह सारा ट्रैप मुझे फंसाने के लिए था।’ उन्होंने सारा घटनाक्रम सदन को बताते हुए कहा, ‘जैसे ही मुझे फंसाने की इस कोशिश का अंदाजा लगा, हमने तत्काल इस मामले में पुलिस के संज्ञान में लाया। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की। मेरी पत्नी को धमकाने और ब्लैकमेल करने के इरादे से जो विडियो भेजे गए थे, उनकी जांच की गई, लेकिन उनमें कोई तथ्य नहीं पाया गया।’
 
मुझे पहले भी फ़साने की हो चुकी है कोशिश

उस लड़की का कहना था कि पिछले पुलिस आयुक्त के कार्यकाल में उसके केस वापस लेने की कार्रवाई शुरू हो गई थी। उस लड़की का कहना था कि हमारी सरकार आने के बाद यह कार्रवाई रुक गई थी। उस लड़की के बयान से जो संकेत मिले हैं, उससे मुझे यह लगता है कि मुझे फंसाने की कोशिश की गई थी।
 
यह है अनिक्षा जयसिंघानी?

अनिक्षा जयसिंघानी सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अनिल जयसिंघानी के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह पिछले 7-8 सालों से फरार है। अनिक्षा जयसिंघानी ने एक डिजाइनर होने का दावा किया है। अमृता फडणवीस से उनकी पहली मुलाकात 2015-16 में हुई थी, लेकिन 2021 तक उनके बीच कोई संपर्क नहीं हुआ। कुछ साल बाद अनिक्षा ने अपने पिता को क्लीन चिट दिलाने के लिए अमृता फडणवीस की मदद मांगी।

You can share this post!