

#CoronaVirus: देश में कोरोना का कहर: 2552 संक्रमित मामलों की कुल संख्या, 70 मौतें
कोरोना वायरस का कहर देश के हर हिस्से में है और लगातार इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है. आज राजस्थान में सात, यूपी के आगरा में छह नए मामले सामने आए हैं. यह सभी तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही मुंबई के धारावी में एक डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बता दें कि पिछले 24घंटों में 328 नए केस सामने आए हैं और 12 नई मौतें हुई हैं. देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 2552हो गई है. वहीं, कोरोना के संक्रमण की वजह देश में कुल 70मौतें हुई हैं. अच्छी खबर यह है कि अब तक 155 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
इसके अलाव बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे सभी देशवासियों की हौसला अफजाई के लिए देश को जगमग करने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि
देश के सभी लोग 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइटें बंद करके घर के दरवाजे या बालकानी में मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं.