
हिमाचल में कांग्रेस की बैठक खत्म, नहीं बनी आपसी सहमति अब हाईकमान करेगा फैसला

शिमला: हिमाचल में चल रही कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है। विधायक दल की बैठक में आपसी सहमति नहीं बन पाई है। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एकराय नहीं होने कारण अब फैसला हाईकमान करेगा की सीएम कोन बने।
विधायकों ने पारित किया प्रस्ताव
विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया है कि मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस आलाकमान करे। इससे पहले दिनभर नए सीएम के नाम को लेकर माथापच्ची चलती रही। यही वजह कि कई घंटे की देरी के बाद विधायक दल की बैठक शुरू हो सकी। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र हुड्डा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ला उपस्थित रहे।
इन नामों पर चल रही है चर्चा
जिन नामों पर सीएम पद के लिए चर्चा चल रही है इनमें पहला नाम प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है और दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू हैं। दोनों नेताओं ने विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है। सीएम निर्वाचित विधायकों में से ही होगा। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष और मंडी से सांसद प्रतिभा सिंह का नाम कट सकता है। वहीं, कांग्रेस सुखविंदर सिंह सुक्खू, विधायक मुकेश अग्निहोत्री और राजेंद्र राणा को नए सीएम पद के लिए एक फ्रंट-रनर मान रही है।