
#Khalistanis को ब्रिटेन ने दिया करारा जवाब

लंदन: ब्रिटेन में सरकार ने खालिस्तानियों को करारा जवाब दिया है। इस बार भारतीय उच्चायोग के पास बुधवार को करीब 2,000 प्रदर्शनकारी खालिस्तान के झंडे लहराते हुए दिखाई दिए। जिसका करारा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग में एक विशाल तिरंगा लगाया गया।
भारतीय तिरंगे का किया था अपमान
अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थकों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों पर पानी की बोतलें और स्याही फेंकीं। हालांकि, कड़ी सुरक्षा के चलते वे बैरिकेड्स से आगे बढ़ नहीं पाए।
कार्रवाई की हुई थी मांग
उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी तत्वों ने 19 मार्च को भारतीय उच्चायोग में भारत के तिरंगे को नीचे उतारने की कोशिश की थी और फिर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में भारत ने अपराधियों की गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने की मांग करते हुए खालिस्तानी तत्वों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
सुनक सरकार हुई सख्त
करीब दो हजार प्रदर्शनकारी खालिस्तान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ने की भी कोशिश की। पुलिसकर्मियों पर पानी की बोतलें और स्याही फेंकीं। पुलिस ने बुधवार को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। ब्रिटेन के विभिन्न हिस्सों से पगड़ीधारी पुरुषों और कुछ महिलाओं और बच्चों सहित प्रदर्शनकारी बस में लाए गए थे और उन्होंने खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए।