Surya Samachar
add image

उमेश पाल हत्याकांड में एसटीएफ को बड़ी सफलता, पनाह देने वाला नेपाल से गिरफ्तार

news-details

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। उमेश की हत्या में शामिल लोगों की धरपकड़ जारी है। अब उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसने हत्या में शामिल आरोपियों को पनाह दे रखी थी। उमेश पाल हत्याकांड मामले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
 
यह हुआ बड़ा खुलासा

पनाह देने और नेपाल में ही कहीं और भगाने के आरोप में यूपी एसटीएफ ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले चंद्रौटा के रहने वाले कयूम अंसारी के रूप में हुई है। 
 
ऐसे चलाया गया अभियान

नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चन्द्रौटा से कयूम अन्सारी को यूपी एसटीएफ गिरफ्तार करके अपने साथ ले आई है। यूपी एसटीएफ ने कयूम को चन्द्रौटा में उसके ही संचालित पेट्रोल पंप अंसारी डिजल्स से गिरफ्तार किया। कयूम अंसारी को ककरहवा सीमा नाका से सफेद रंग की बोलेरो जीप में भारत लाया गया। कयूम को पकड़ने के लिए एसटीएफ ने अभियान चलाया।
 
इसे ठहराया गया दोषी

एसटीएफ के चार अधिकारीयों ने कयूम से लेनदेन की बातचीत करने की बात कहते हुए गाड़ी में बिठाया और सीमा पार करा के ले आए। सूत्रों के मुताबिक कयूम अंसारी को यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर थाना में रखा गया था और उसके साथ कुछ देर पूछताछ करने के बाद एसटीएफ उसे अपने साथ कहीं और ले गई है। उमेश यादव हत्याकांड में उमेश की पत्नी जया ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उनके दोनों बेटों, पत्नी, भाई और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

You can share this post!