Surya Samachar
add image

फिल्म The Diary Of West Bengal के निर्देशक को बंगाल पुलिस का नोटिस, लगाया ये आरोप

news-details

नई दिल्ली: हाल ही में बनी निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अभी विवादों के घेरे में है। कई जगहों पर तो इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया लेकिन पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को बैन कर दिया गया। इस बीच फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने निशाने पर ले लिया है। बंगाल पुलिस ने सनोज मिश्रा के खिलाफ नोटिस जारी कर आरोप लगाया है कि इस फिल्म के माध्यम से पश्चिम बंगाल को बदनाम किया जा रहा है।
 
एक न्यूज एजेंसी के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि बंगाल पुलिस ने निर्देशक सनोज मिश्रा पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है। बंगाल पुलिस का कहना है कि फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'के माध्यम से निर्देशक पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
इस मामले में उन्हें फिल्म निर्देशक मिश्रा को सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत30 मई कोपश्चिम बंगाल के एमहर्स्ट स्ट्रीट पीएस में पूछताछ के लिएनोटिस जारी किया गया है। मामले में निर्देशक को पुलिस स्टेशन में मामले की जांच कर रहे अधिकारी सुभाब्रता कर के सामने पेश होना है। 30 मई को निर्देशक सनोज मिश्रा को 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
 
बता दें कि इस फिल्म को लेकर आईपीसी की विभिन्न धाराओं, आईटी एक्ट और सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।दरअसल, ये फिल्म वेस्ट बंगाल के कट्टरपंथी संगठन रोहिंग्या मुस्लिमों पर बेस्ड बताई जा रही है। वसीम रिजवी फिल्म्स प्रेजेंट्स ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह हैं और इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर फेमस फिल्म निर्देशक सनोज मिश्राहैं जिन्हें बंगाल पुलिस ने तलब किया है। 
 

You can share this post!