
अतीक पहुंचा प्रयागराज, नैनी जेल में गुजारेगा रात, कल होगी कोर्ट में पेशी

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पहुंच चुकी है। 24 घंटे में 1300 किलोमीटर का सफर तीन राज्यों गुजरात, राज्यस्थान, मध्यप्रदेश के रास्ते पूरा किया गया। इस दौरान कई बार 6 गाड़ियों के काफिले को रोका गया। इस दौरान अतीक अहमद को नाशता और खाना खिलाया गया।
अब काहे का डर-अतीक अहमद
यूपी पुलिस की 45 सदस्यी टीम माफिया अतीक को चित्रकुट सीम से लेकर प्रयागराज की सीमा में दाखिल हुई। इसके पहले चित्रकूट में झांसी-मानिकपुर रेलवे क्रासिंग बंद होने से ट्रेन गुजरने तक काफिला खड़ा रहा। यात्रा के दौरान जब एक गाड़ियों का काफिला रुका तो पत्रकारों ने अतीक से सवाल करने शुरू कर दिए। रिपोर्टर ने पूछा आपको डर लग रहा है, जिसपर अतीक ने हनक में जवाब देते हुए कहा कि ‘अब काहे का डर’।
नैनी जेल में हलचल तेज
अतीक अहमद 2019 से गुजरात जेल में बंद था। अब प्रयागराज लाने के बाद उसे नैनी जेल ले जाएगा। नैनी जेल के सामने पुलिस की हलचल तेज हो गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।बता दें अतीक पहले भी कई बार नैनी जेल की सलाखों के पीछे रातें गुजार चुका है। मंगलवार को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में उमेश पाल की किडनैपिंग मामले में उसकी पेशी होगी। जज इस केस पर फैसला सुनाएंगे।