
Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रचाई दूसरी शादी, लव स्टोरी के बारे में कहा- बाद में बताएंगे

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आशीष विद्यार्थी ने आज यानी 25 मई को दूसरी शादी कर ली है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम रुपाली बरुआ है जिससे उन्होंने आज कोर्ट मैरिज की। लंबे समय से चल रहे इस गुमनाम रिश्ते को आज विद्यार्थी ने एक नाम दे दिया है। बता दें कि जहां आशीष मनोरजंन की दुनिया में अपनी पहचान बनाए हैं वहीं, रुपाली बरुआ फैशन के बिजनेस से जुड़ी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, आशीष की दूसरी पत्नी असम की रहने वाली हैं, जिनसे आज उन्होंने कुछ करीबियों की मौजूदगी में कोलकाता में कोर्ट मैरिज की है। शादी के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है। जब उनसे उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो वो पूरी बात बताने से इनकार करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि ये बड़ी लंबी कहानी है, इसके बारे में बाद में बताएंगे।
आशीष ने बस इतना कहा कि हम कुछ वक्त पहले मिले और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। वहीं, रुपाली बरुआ उनकी तारीफ करते हुए बोली कि वो एक खूबसूरत इंसान हैं और एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ रहना अच्छा लगता है। जानकारी के मुताबिक, आशीष जल्द ही रिसेप्शन पार्टी रखेंगे और बाकी रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी खुशी में शामिल करेंगे।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी एक भारतीय फिल्म कलाकार है। उन्होंने पहली शादी मशहूर एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से की थी। आशीष हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु सिनेमा में भी नजर आतें हैं। उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए फिल्म द्रोखला के सर्वश्रेष्ठ फिल्म फेयर के पुरुस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
आशीष विद्यार्थी का जन्म 19 जून 1962 में कुन्नूर केरला में हुआ था। उन्हें पिता का नाम गोविन्द विद्यार्थी है जोकि एक मलयाली थिएटर आर्टिस्ट हैं। उनकी माँ रीबा विद्यार्थी जोकि एक कथक नृत्यांगना हैं। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई कुन्नूर केरला से की। उसके बाद वह साल 1969 में वह दिल्ली आ गए।
यहां उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय विद्या भवन मेहता विद्यालय में एक्टिंग और ड्रमैटिक की बारीकियां सीखीं।
आशीष विद्यार्थी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्मों से की। फिर उसके बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बाजी और नाजायज जैसी फिल्मों में नकारत्मक भूमिका से की। आलोचकों ने उनकी इस नेगेटिव भूमिका को बेहद पसंद किया। उन्होंने हिंदी सिनेमा की कई हिट फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा कीहै।