Surya Samachar
add image

Bihar Weather: गर्मी की तपिश से लोगों को मिलेगी राहत, राज्य में आज तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट

news-details

पटना: बिहार में गर्मी का तांडव झेल लोगों को अब राहत मिली है। पिछले दो-चार दिनों से राज्य के अलग-अगल हिस्सों में बारिश होने से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है जिससे लोग अपना काम करने में भी सहज महसूस कर रहे हैं। वहीं, आज भी प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 
किसानों को भी दी गई चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि पश्चिम उत्तरप्रदेश से मध्य उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गांगेय पश्चिम बंगाल होते हुए एक ट्रफ लाइन दक्षिण बांग्लादेश तक फैला हुआ है। इसके कारण बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन तो होगी ही, इसके साथ ही राज्य में तेज आंधी और बारिश के भी आसार है। तेज आंधी और बारिश के आसार को देखते हुए किसानों को भी अपनी फसल और पशुधन की रक्षा के लिए अलर्ट किया गया है।
 
बक्सर सहित इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि प्रदेश में बिजली चमकने, मेघ गर्जन, तेज आंधी और बारिश को देखते हुए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बक्सर, नालंदा, बांका, खगड़िया, मुंगेर, अररिया, बेगूसराय, सुपौल, भागलपुर सहित अन्य कई जिले शामिल है। वहीं इस दौरान होने वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह बिना वजह घर से बाहर न निकलें।
 
वज्रपात से 4 लोगों की हुई मौत
चूंकि बीते दिन शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के छेमा गांव और सदर प्रखंड के सिरारी थाना क्षेत्र के अकौना गांव में तेज आंधी-पानी के बीच वज्रपात की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई। इसके अलावा नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में गुरुवार की दोपहर वर्षा के दौरान वज्रपात से एक बालिका की मौत हो गई। वहीं, जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के डीहुरी गांव में वज्रपात से अनिल बिंद नामक युवक की जान चली गई।

You can share this post!