Surya Samachar
add image

अकाल तख़्त साहिब की बैठक संपन्न, सरकार को दिया यह अल्टीमेटम

news-details

अमृतसर: आज अमृतसर में अकाल तख़्त की विशेष बैठक हुई। यह बैठक अमृतपाल और पंजाब के हालात को देखते हुए की गई है। बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि विभिन्न जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों के सुझावों को मुख्य रख सरकार को कहा जाता है कि अमृतपाल के मामले में जितने भी युवक गिरफ्तार किए गए है उनको 24 घंटों के भीतर रिहा किया जाए। 
 
यह हुआ फैसला

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से अमृतपाल की ओर से 23 फरवरी को अजनाला थाना घेरने के बाद पंजाब में बन रहे हालातों को लेकर सोमवार को श्री अकाल तख्त साहिब पर बैठक बुलाई गई थी। करीब तीन घंटों तक चली इस बैठक में 60 से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे जिसके बाद सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया गया है।
 
किसी राजनितिक दल को नहीं बुलाया

ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी को नहीं बुलाया गया है। सिर्फ बुद्धिजीवी और  सिख धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को ही इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया था। बैठक के बाद बाहर आए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि बैठक में सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम देने और उसके बाद बड़ा एक्शन करने पर सहमति हुई है।
 
यह दिया गया सुझाव

श्री अकाल तख्त साहिब कार्यालय में चली बैठक में प्रत्येक संगठन के प्रतिनिधि को सिर्फ दो  मिनट बोलने के लिए समय दिया गया। इस समय सिर्फ सुझाव लिए गए। ज्ञानी हरप्रीत सिंह का कहना है कि जिस तरह बड़े स्तर पर पंजाब में पुलिस की कार्रवाई हुई और सिख युवाओं को पकड़ा गया, यह चिंता का विषय है।

You can share this post!