Surya Samachar
add image

Adah Sharma Phone Number Leaked: अदा शर्मा की पर्सनल डिटेल्स लीक, मिल रही है धमकियां

news-details

नई दिल्ली: केरल की एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अपने ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में घिरी है। मुस्लिम संगठनों द्वारा इस फिल्म का लगातार विरोध किया जा रहा है। इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma) मुख्य किरदार में हैं जिनके पर्सनल लाइफ पर अब इस फिल्म के विवाद का असर पड़ रहा है। दरअसल, अदा शर्मा का हाल ही में फोन नंबर और कुछ पर्सनल डिटेल्स लीक कर दिया गया है। इसके बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है, और कहा जा रहा है कि मुस्लिम के खिलाफ किसी भी फिल्म को करने से वो इनकार कर दें।
 
इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अदा शर्मा को मिल रही धमकियों पर अभिनेत्री का रिएक्शन सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल अदा शर्मा अपनी पर्नलस डिटेल्स और फोन नंबर लीक होने के साथ-साथ धमकियां मिलने के कारण बहुत परेशान चल रही हैं। अदा ने कहाकि मुझे उन लड़कियों की तरह महसूस हो रहा है, जिसकी एडिट की हुई तस्वीर और नंबर लीक कर दियाजाता है।
 
अदा ने धमकी दे रहे लोगों के लिए कहा कि यह उस व्यक्ति की विकृत मानसिकता को दर्शाता है जो इतना नीचे गिर जाएगा और ऐसा करने में उसे मजा आएगा। यह मुझे 'द केरल स्टोरी' का एक सीन याद दिलाता है, जिसमें एक लड़की को उसका नंबर लीक करके परेशान किया जाता है।"
 
अदा शर्मा के मुताबिक, "जिस शख्स ने इसे लीक किया है, वह लंबे समय से दूसरी एक्टिविटीज में भी शामिल है, जिसके बारे में पुलिस को पता चला है। अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि नंबर लीक होने के कारण मुझे लगातार धमकी भरे मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं, इसलिए मुझे अपना नंबर बदलना पड़ रहा है। हालांकि नंबर लीक करने वाले शख्स के लिए अदा ने कहा कि, खैर, उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए ये कीमत बहुत छोटी है।"
 
इसके साथ ही अदा ने ये भी कहा कि "मैं अपनी फिल्म के साथ खड़ी हूं जो आतंकवाद के खिलाफ है। हमारी नेशनल सिक्योरिटी खतरे में है और यह एक उदाहरण है। जब मुसीबत आती है तो आपको पता है कि कौन आपके साथ खड़ा है और मैं कहना चाहूंगी कि भारत में लोग साथ खड़े हैं। केरल स्टोरी एक आतंकी गठजोड़, उनके कदम दर कदम योजना का पर्दाफाश कर रही है। जो लोग इससे जुड़े हैं, वो इसी वजह से नाराज हैं।"
 
बता दें कि अभी हाल ही में तमिल फिल्म ‘फरहाना’को लेकर बढ़ते विवादों को देखते हुए इस फिल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इस बीच 'द केरल स्टोरी'की अभिनेत्री अदा शर्मा का पर्सनल डिटेल्स लीक होना, और उन्हें धमकियां मिलना चिंता का विषय बन गया है। हालांकि अदा शर्मा निडर होकर इसका मुंहतोड़ जवाब देती हुई नजर आ रही हैं।
 
 

You can share this post!