
Weather Update: आज से नौतपा, कितना झुलसाएगी भगवान भास्कर की तपिश...15 राज्यों में बारिश की संभावना

Weather Update:आज से भगवान भास्कर यानि सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएगा। जिसके साथ ही नौतपा की शुरूआत हो जाएगी। यह करीब 3 जून तक रहेगा। इस दौरान गर्म हवा और आंधी की ज्यादा संभावना रहती है। जिससे आग लगने की घटना भी ज्यादा सामने आती है।
नौ दिनों तक रहेगा नौतपा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नौतपा में सूर्यदेव अपने पूरे प्रभाव में होता है। इसे रोहिणी का तपना भी कहते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान दिन बड़ा और रातें छोटी हो जाती है। नौ दिनों की तपन के दौरान भागवान सूर्यदेव जितना तपता है उतनी ही अच्छी बारिश होती है।
15 राज्यों में बारिश की संभावना
ऐसी मान्यता है कि जितना सूर्य तपेगा उतनी अच्छी बारिश होगी। नौतपा को मानसून का गर्भकाल भी कहते हैं। इसके ठीक 4 से 5 दिन बाद मानसून दस्तक दे देता है और बारिश शुरू हो जाती है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मई के आखिरी हफ्ते तक राजस्थान, MP समेत 13 राज्यों में कुछ जगह भारी और कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
देरी से पहुंचेगा मानसून
बता दे कि जून महीने में मानसूनी हवाओं के कमजोर रहने के भी आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून पोर्ट ब्लेयर से 425 किमी दूर नानकोवरी द्वीप पर अटक गया है। यह 6 दिन से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इससे मानसून देश में 4-5 दिन की देरी से पहुंच सकता है। आमतौर पर मानसून केरल में 1 जून को पहुंचता है, लेकिन इस साल 5 से 9 जून के बीच दस्तक दे सकता है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभों का मार्च से लेकर मई तक सक्रिय रूप से आना अच्छा संकेत नहीं है। मानसून कई कारणों से प्रभावित होता है, लेकिन एक बड़ा कारण मानसून से पहले तेज गर्मी पड़ना भी है। जमीन में नमी कम होना और तापमान अधिक रहना मानसून को अपनी ओर आसानी से खींच पाता है।