
Ind vs Aus: मिचेल स्टार्क के सामने भारत का सरेंडर, दिग्गज अफरीदी और ब्रेट ली का तोड़ा रिकॉर्ड

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) में खेला गया। इस मैच में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। भारतीय बल्लेबाजी बैकफुट पर नजर आई। जिसकी वजह से भारतीय टीम 26 ओवर में 117 रनों पर ढेर हो गई।
स्टार्क ने लिए 5 विकेट
इस मैच में स्टार्क ने 5 विकेट लिए हालांकि वो अपनी टीम के सभी गेंदबाजों के मुकाबले थोड़े महंगे जरूर रहे, लेकिन टीम इंडिया को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम स्टार्क ने ही किया। मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए और उनका इकॉनामी रेट 6.60 का रहा। भारत को सस्ते में लपेटने में काफी मददगार साबित हुए।
स्टार्क ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
बता दे कि स्टार्क ने इस मैच में सबसे ज्यादा रन दिए लेकिनसबसे ज्यादा विकेट भी उन्होंने ही लिए। वनडे क्रिकेट में ये 9वां मौका था जब स्टार्क ने पांच विकेट हॉल लेने का कमाल किया। साथ ही साथ शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और ब्रेट ली (Brett Lee) की भी बराबरी कर ली। अफरीदी और ब्रेट ली ने भी वनडे क्रिकेट में 9 बार पांच विकेट हॉल लेने का कमाल किया था।
तूफानी गेंदबाज स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लेने का कमाल 109 मैचों में किया जबकि शाहिद अफरीदी ने ये उपलब्धि 398 मैचों में हासिल की थी तो वहीं, ब्रेट ली ने 221 मैचों में ऐसा किया था। अब स्टार्क इन दोनों से कम पारियों में 9 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क को यह उपलब्धि कम मैचों में मिली है।