
UP MLC Election 2023: प्रदेश में 29 मई को होगा मतदान, जानिए कैसी होती है मतदान प्रक्रिया

UP MLC Election 2023: यूपी में 29 मई को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। यह मतदान 2 खाली सीटों पर होगा। समाजवादी पार्टी ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जिससे यह मुकाबलें और भी दिलचस्प हो गए हालांकि सपा के पास बहुमत नहीं है। विधान परिषद चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी।
एमएलसी चुनाव की प्रक्रिया
अब आपको हम विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया के बारे में बताते हैं। यूपी में एमएलसी उपचुनाव दो सीटों पर हो रहा है। यह चुनाव अन्य चुनावों से अलग होता है। विधान परिषद के चुनाव में विधायक वोट देते हैं। दरअसल दोनों ही सीटों के लिए अलग-अलग वोटिंग हो रही है, सभी 403 विधायक दो बार वोट डालेंगे।
विधानसभा में होगा मतदान
इस चुनाव के लिए मतदान केंद्र विधानसभा के तिलक हॉल को बनाया गया है। तिलक हॉल में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां हर एक मतदान केंद्र में 3- 3 पोलिंग बूथ बनाए गए यानी एक बार में एक मतदान केंद्र तीन विधायक एक साथ जा सकते हैं। इस चुनाव में वोटिंग बैलेट पेपर से होती है और विधायक जिसे चुनना है, बैलेट पेपर पर उसके नाम के आगे 1 लिखते हैं, अगर कोई नाम के आगे टिक करेगा तो वह वोट इनवेलिड हो जाएगा।
चुनाव आयोग देता है पेन
इसी तरह अगर कोई बैलट पेपर पर अपना सिग्नेचर करेगा या कोई निशान लगाएगा तो भी वह वोट इनवेलिड हो जाएगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस चुनाव के लिए जो पेन होता है वह खास तौर से राज्य निर्वाचन निर्वाचन आयोग की तरफ से दिया जाता है। इसमें वॉयलेट कलर की इंक होती है और इसी पेन का इस्तेमाल विधायक वोट देने के लिए करते हैं।अगर कोई दूसरी पेन का इस्तेमाल करेगा तो उसका वोट अवैध हो जाएगा। इस चुनाव में गुप्त मतदान होता है यानी विधायकों को राज्यसभा के चुनाव की तरह इसमें अपना वोट दिखाना नहीं है बल्कि गुप्त वोट करना है।