Surya Samachar
add image

गोविंदसागर झील में सैलानी गोवा की तर्ज पर कर सकेंगे लग्जरी पार्टियां

news-details

बिलासपुर: अब हिमाचल में पर्यटन की दृष्टि से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। शुरुआत होने जा रही है बिलासपुर स्थित गोविंदसागर झील से। अब गोविंदसागर झील में भी गोवा की तर्ज पर गोबिंदसागर झील में गोवा की तर्ज पर क्रूज और डल झील की तर्ज पर शिकारे उतारने की तैयारी पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन कर रहे हैं। क्रूज में सैलानी लग्जरी पार्टियां कर सकेंगे।

बीबीएमबी के पास भेजा गया आवेदन

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन कई बार मंजूरी के लिए बीबीएमबी के पास आवेदन भी कर चुके हैं। उपायुक्त बीबीएमबी के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं, लेकिन बीबीएमबी का कोई अधिकारी इस विषय पर रुचि नहीं दिखा रहा है। इस कारण निवेशक होने के बावजूद झील में शिकारे,क्रूज और बोट नहीं उतारे जा सके हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने की है मुहीम

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने भी कोलबांध, गोबिंद सागर झील, चमेरा और पौंग डैम में वाटर स्पोटर्स गतिविधियां शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार बीबीएमबी के संपर्क में भी है। भाखड़ा बांध के लिए बिलासपुर के करीब आठ हजार परिवारों ने जमीन और पुश्तैनी घरों की कुर्बानी दी थी। आज भी ये परिवार विस्थापन का दंश झेल रहे हैं। इन्हें न रोजगार और न ही रहने के लिए उपयुक्त स्थान मिला है।

पर्यटन विभाग ने दिए यह तर्क

पर्यटन विभाग ने लिखकर दिया है कि झील के आसपास कोई निर्माण कार्य नहीं करवाया जाएगा। झील में बोट, शिकारे और क्रूज ही उतारे जाएंगे। फिर भी बीबीएमबी मंजूरी नहीं दे रहा है। वहीं, ऊना के अंदरोली की गोबिंदसागर झील भाखड़ा बांध से केवल 10 किलोमीटर ही दूर है।

You can share this post!