
भारत के इस राज्य में टूटे महंगाई के सारे रिकॉर्ड, चावल 1800 रुपए...पेट्रोल 170 रुपए लीटर

तीन सप्ताह पहले जातीय हिंसा की आग में झुलसा मणिपुर अब महंगाई का दंश झेल रहा है। मणिपुर में महंगाई आसमान छू रही है। राज्य के बाहर से उत्पादों का आयात प्रभावित हुआ है। कई वस्तुओं को सामान्य कीमत से दोगुनी कीमत पर बेचा जा रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में चावल,आलू, प्याज और अंडे के अलावा LPGसिलेंडर और पेट्रोल सरकार द्वारा तय की गई कीमतों से काफी अधिक पर बिक रहे हैं।
1800 रुपए किलो बिक रहा चावल
इम्फाल पश्चिम जिले के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मंगलेम्बी चानम ने कहा, 'पहले 50 किलो सुपरफाइन चावल की कीमत 900 रुपए थी, लेकिन अब यह बढ़कर 1800 रुपए हो गई। आलू और प्याज की कीमतें भी 20 रुपए से 30 रुपए तक बढ़ गई। सामान्य तौर पर, बाहर से लाए गए सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ गई हैं।
पेट्रोल 170 रुपए प्रति लीटर
उन्होंने कहा कि LPGसिलेंडर काला बाजार में 1800 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इंफाल पश्चिम जिले के कई हिस्सों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 170 रुपए है। अंडों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है, जिसमें 30 अंडे वाले एक टोकरे की कीमत सामान्य 180 रुपए के बजाय 300 रुपए है। यहां तक कि सुरक्षाबलों के मौके पर पहुंचने से पहले आलू भी 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया था।
15 मई से शुरू हुई आवाजाही
आपको बता दें कि,इंफाल घाटी में ट्रकों की आवाजाही बाधाओं और ट्रांसपोर्टरों के बीच भय के कारण बंद हो गई थी। एक रक्षा अधिकारी ने कहा, परिणामस्वरूपराज्य में आवश्यक आपूर्ति का स्टॉक कम हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि NH37 पर ट्रकों की आवाजाही 15 मई को शुरू हुई और सुरक्षाबल पूरी तरह से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।