Surya Samachar
add image

Maharashtra: उद्धव को एक और बड़ा झटका, अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शिंदे गुट में होंगे शामिल

news-details

Maharashtra: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। शिंदे गुट का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। शिवसेना (Shivsena) का चुनाव चिन्ह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के पास चले जाने के बाद अब नेताओं को शिंदे के पास जाना लगातार जारी है। अब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सांवत (Deepak Sawant) शिंदे गुट का दामन थामने जा रहे हैं।

लगातार कमजोर हो रहा ठाकरे गुट

बता दे कि, महाराष्ट्र में ठाकरे गुट लगातार कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। ठाकरे गुट के बड़े नेता लगातार शिंदे शिवसेना का दामन थाम रहे हैं। दीपक सावंत का शिंदे गुट में चले जाना जरूर ठाकरे गुट को कमजोर करेगा। जिसका आगामी चुनाव में एकनाथ शिंदे को बड़ा फायदा मिलेगा।

भूषण देसाई भी शिंदे गुट में शामिल

इससे पहले सोमवार को उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी सुभाष देसाई (Subhash Desai)के बेटे भूषण देसाई (Bhushan Desai) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना का दामन थाम लिया था। शिवसेना में शामिल होने के बाद भूषण देसाई ने कहा था, 'बालासाहेब मेरे भगवान हैं। एकनाथ शिंदे हिंदुत्व के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे उस पर विश्वास है कि उनके साथ पहले काम किया है और आगे भी मैं उसके साथ खड़ा रहूंगा।

मंगलवार को दिवंगत एनसीपी नेता वसंत पवार की बेटी अमृता पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव घोलप की बेटी तंजुआ घोलप ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। पवार और घोलप मुंबई में पार्टी कार्यालय में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुईं।

 

 

You can share this post!