Surya Samachar
add image

IPL 2023: आईपीएल में बदल गया बड़ा नियम, क्रिकेट फैंस को कर देगा हैरान

news-details

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस बार आईपीएल में कुछ नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे। आईपीएल 2023 से पहले एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। इस लीग में क्रिकेट का एक बड़ा नियम बदलने वाला है। 
 
आईपीएल में बदलेगा नियम

बता दे कि, यह बदला हुआ नियम प्लेइंग इलेवन को लेकर है, जिसे जानकर क्रिकेट का हर एक फैन हैरान रह जाएगा। इस बार आईपीएल में कप्तान टॉस होने के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन बदल सकते हैं। कप्तान (IPL 2023) के मैचों के दौरान दो टीम शीट लेकर टॉस के लिए आएंगे। टॉस जीतने या हारने के बाद उनको क्या करना है, इसका फैसला वे तुरंत लेंगे।
 
टॉस के बाद बदलेगी प्लेइंग इलेवन

इसके बाद ही उन्हें कोई एक टीम शीट सौंपनी होगी, जो मैदान पर उतरेगी। आईपीएल की ओर से एक आंतरिक नोट जारी किया गया है। जिसमें टीमों को अपनी प्‍लेइंग इलेवन टॉस के बाद भी चुनने का मौका मिलेगा। नोट में कहा गया है कि अभी तक कप्‍तानों को टॉस के पहले ही अपने प्‍लेयर्स की लिस्‍ट देनी होती है। अब टॉस के बाद प्‍लेइंग इलेवन की लिस्‍ट एक दूसरे कप्‍तानों को सौंपनी होगी।
 
दक्षिण अफ्रीका में बदला नियम

जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल इस नियम को लागू करने वाला दूसरा टूर्नामेंट होगा। आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका की लीग SA20 में ये नियम लागू किया गया था। हालांकि, SA20 में 13 खिलाड़ियों का नाम देना होता था, लेकिन यहां दो शीट एक्सचेंज की जाएंगी, जिससे टॉस की भूमिका ज्यादा नहीं रहेगी। बीसीसीआई की ओर से इस नियम को लेकर अभी तक कुछ बी नहीं कहा गया है।

You can share this post!