Surya Samachar
add image

WTC Final 2023: टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी शुरू, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

news-details

WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के अभी दो मैच बाकी है। दो मैचों के बाद इस सीजन की चैंपियन टीम सामने आ जाएगी। आईपीएल (IPL 2023) के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) का फाइनल खेलेगी। भारत की आधी टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। ऐतिहासिक ‘द ओवल’ में फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें

इस अहम मुकाबले से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें भारतीय टीम के स्टाफ सदस्य और कुछ खिलाड़ी मैदान में खड़े नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर में तेज गेंदबाज उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर समेत राहुल द्रविड़ दिखाई दे रहे हैं।

जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बाकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड पहुंचेंगे। अभी फाइनल मैच में करीब 12 दिनों का समय बचा है। खिलाड़ियों के पास टेस्ट मैच तैयारी के लिए समय कम बचा है।

रोहित संभालेंगे कप्तानी

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। जबकि विकेटकीपिंग केएस भरत (KS Bharat) को सौंपी गई है और केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने की वजह से ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस महा मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन और किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी।

बता दे कि यह मैच ऐतिहासिक मैदान ‘द ओवल’में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू होगा। मैच 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। चलिए अब आपको भारतीय टीम का स्क्वॉड बताते हैं।

भारतीय टीम का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (WK), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

You can share this post!