Surya Samachar
add image

Ind vs Aus ODI 2023: चेन्नई में खेला जाएगा आखिरी निर्णायक वनडे, कब और कहां देखें आखिरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

news-details

Ind vs Aus ODI 2023: वनडे सीरीज पर कब्जा करने उतरेगा भारत, कब और कहां देखें आखिरी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Ind vs Aus ODI 2023:बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है। चेन्न्ई में होने वाले आखिरी निर्णायक मुकाबले पर दोनों टीमों की निगाहें टिकी हुई है। भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहला वनडे पांच विकेट से जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे वनडे में टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी।

भारत को ढूंढना होगा स्टार्क का तोड़

बता दे कि, वनडे सीरीज में भारतीय टॉप ऑर्डर का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। पहले मैच में टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। वहीं, दूसरे मैच में पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में तीसरे वनडे में रोहित एंड कंपनी को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। टीम इंडिया को अब तक मिचेल स्टार्क का कोई तोड़ नहीं मिल पाया है। उन्होंने पिछले दोनों वनडे में स्विंग से कहर बरपाया है।

कब खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च यानी बुधवार को खेला जाएगा।तीसरा वनडे मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस दोपहर एक बजे होगा।

बता दे कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं।

You can share this post!