Surya Samachar
add image

Ind vs Aus3rdODI: वनडे सीरीज में ढेर भारतीय शेर, सीरीज के साथ-साथ नंबर वन रैंकिंग भी गंवाई

news-details

Ind vs Aus3rdODI:  तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हरा दिया। चेन्नई (Chennai) में खेले गए आखिरी वनडे में भारत को 21 रनों की हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम 49.1 ओवर में 248 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाजों ने कोशिश तो की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और जबरदस्त फील्डिंग के सामने उनकी कुछ खास चल नहीं पाई। नतीजन भारत को यह मैच हारना पड़ा।

भारत को मिल अच्छी शुरूआत

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ओपनर ने ने 65 रनों की साझेदारी की। रोहित पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर सीन एबॉट (Sean Abbott) का शिकार बने। इसके बाद 13वें ओवर में शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए।

कोहली ने बचाई लाज

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जरूर लाज बचाई और अर्धशतक जड़ा। उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। विराट को एश्टन एगर (Aston Agar) ने पारी के 36वें ओवर की पहली गेंद पर शिकार बनाया। उन्होंने 72 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 54 रन बनाए।

इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 40 रन बनाए और उम्मीदें जगाए रखीं। वह पारी के 44वें ओवर की चौथी गेंद पर एडम जम्पा (Adam Zampa) का शिकार हुए। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पारी को संभालने और मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। जडेजा आखिरी में दबाव नहीं झेल पाए और एडम जम्पा का शिकार बने। रवींद्र जडेजा ने 33 गेंदों का सामना किया और एक चौके की मदद से 18 रन जोड़े।

नंबर वन वनडे रैंकिंग गंवाई

मोहम्मद शमी ने 10 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 14 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जम्पा ने चार, एगर ने 2, एबॉट और स्टॉयनिश ने एक-एक विकेट लिया। इस हार के साथ ही भारत चार सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में पहली वनडे सीरीज हारा है। इस हार के साथ साथ भारत ने वनडे रैंकिंग में अपना पहला स्थान भी गंवा दिया।

 

You can share this post!