Surya Samachar
add image

Ind vs Aus 2nd ODI: कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे, कैसे देख सकते हैं लाइव प्रसारण? पढ़िए पूरी जानकारी

news-details

Ind vs Aus 2nd ODI: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे को जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को विशाखापट्टनम (Vishakhapatnam) में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय फैंस के लिए खुशख़बरी यह है कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी कर रहे हैं।

वापसी करेंगे रोहित शर्मा

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नर आएंगे। भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व में पहला वनडे 5 विकेट से जीता था। अब टीम में नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा लौट रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। ऑस्‍ट्रेलिया की कोशिश सीरीज 1-1 से बराबर करने की होगी।

भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त

बता दें कि पहले वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इससे पहले टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी। मेन इन ब्‍ल्‍यू की कोशिश टेस्‍ट के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की होगी।

कब खेला जाएगा दूसरा वनडे?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे 19 मार्च रविवार को खेला जाएगा। यह मैच आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे विशाखापट्टनम के डॉक्‍टर वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

समय और मैच का लाइव प्रसारण

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत-ऑस्‍ट्रेलिया मैच का प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स चैनल में कई भाषाओं में देख सकते हैं।

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टारDisney Plus Hotstarपर देख सकते हैं।

You can share this post!