Surya Samachar
add image

IMD Alert: आसमान से बरसी कहीं राहत...कहीं आफत, किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

news-details

IMD Alert :शनिवार सुबह से मौसम ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया था। दोपहर 12 बजे से दिल्ली समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई। यह बारिश कहीं राहत और कहीं आफत लेकर आई। बरसात से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम भी सुहावना हो गया। रबी की फसलों को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है।

बारिश के साथ-साथ हुई ओलावृष्टि

शनिवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर में जमकर बादल बरसे और नोएडा में बारिश के साथ-साथ ओले भी बरसे। जिससे ठिठुरन लौट आई। ओलावृष्टि से सड़कों पर सफेद चादर लिपट गई। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दे कि इस बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

रबी की चल रही कटाई

बता दे कि, इस समय रबी की फसलों की कटाई का समय हो रहा है। भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। राजस्थान में रबी की फसलों की कटाई हो रही है। जिससे इस ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ। प्रदेश में किसानों ने फसलों को काटकर खेत में ही सूखने के लिए छोड़ दिया था।

गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

दूसरी ओर, गेहूं की फसल पक रही है और अप्रैल के शुरूआत में गेहूं की फसल की कटाई होनी है। ऐसे में बारिश से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई। जिससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। गेहूं रबी की प्रमुख फसलों में से एक है। फसल बिछ जाने से जहां उत्पादन की गुणवत्ता और मात्रा पर प्रभाव पड़ेगा वहीं, गेहूं की फसल अच्छे से बिछ नहीं पाएगी। शनिवार को हुई बारिश से जहां शहरों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं, ग्रामीण इलाकों में बारिश से रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

  

You can share this post!