
Haryana: पूर्व सीएम हुड्डा का दुष्यंत चौटाला पर पलटवार, बोले- ‘खुद टटोले अपनी पार्टी में गद्दार’

HaryanaPolitics: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर पलटवार किया है। हुड्डा का कहना है कि दुष्यंत चौटाला को अपनी पार्टी में गद्दार विधायकों को खुद टटोलना चाहिए कि कौन गद्दार। इन्होंने जनता के साथ गद्दारी की है क्योंकि यमुना पार का नारा देकर वोट लिए और बाद में बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया।
हुड्डा का गठबंधन पर तंज
भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह गठबंधन कोई नीतिगत गठबंधन नहीं है। यह स्वार्थ और राजनीतिक लाभ का गठबंधन है। आने वाले चुनाव में जनता गठबंधन से जवाब लेगी। गठबंधन की सरकार पर कोई जवाब नहीं होगा।
कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए हुड्डा
जानकारी के लिए बता दे कि मंगलवार को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली रवाना होने से पहले रोहतक में वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू हुए। पूर्व सीएम ने 19 से 22 मई तक चार दिन अपने हलके गढ़ी किलोई सांपला में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत गांव में जनसभाएं कीं।
दुष्यंत चौटाला ने पूछा था सवाल
गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा था कि कांग्रेस के संपर्क में जेजेपी-बीजेपी के विधायक हैं। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल किए थे कि वह नाम बताएं कि JJP और BJP के कौन-कौन विधायक संपर्क में हैं। उन गद्दारों को जनता के सामने ला सकें। आज भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर पलटवार किया।