
Haryana: एडीए की भर्ती में बदलाव, 5 जून आवेदन की आखिरी तारीख, मार्च में हुई थी प्रक्रिया शुरू

Haryana: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (ADA) की भर्ती में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत अब आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून होगी। भर्ती की प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी। अब नए आवेदक 30 मई से लेकर 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
5 जून तक कर सकेंगे आवेदन
बता दे कि जो आवेदक पहले से आवेदन किए हुए हैं उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं होगी। शैक्षणिक योग्यता में किए गए बदलाव के साथ ही आयोग ने नए आवेदकों को आवेदन का मौका दिया है। ये आवेदक 5 जून की शाम पांच बजे तक ही आवेदन कर सकेंगे। जबकि पांच जून की रात 11.55 बजे तक अपनी फीस जमा कर सकेंगे।
पीजीटी भर्ती अधर में लटकी
हरियाणा प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती लटक गई है। हाईकोर्ट में (HPSC) के द्वारा पीजीटी एग्जाम पैटर्न बदले जाने पर एक जनहित याचिका डाली गई थी, जिसके तहत सरकार ने अपना जवाब दाखिल किया है। जिसमें कहा गया है कि एचपीएससी भर्ती विज्ञापन वापस लेगा और नए सिरे से इसे जारी करेगा। हरियाणा में पीजीटी के कुल 4,476 पदों पर 45 हजार युवाओं ने आवेदन किया है।
साल 2019 में हुई थी शुरू
बता दे कि हरियाणा में पीजीटी भर्ती साल 2019 से लटक रही है। साल 2019 में भर्ती निकाली गई थी। बाद में इसे साल 2021 में विज्ञापित किया गया। पहले भर्ती की जिम्मेदारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को दी गई थी। बाद में भर्ती की जिम्मेदारी एचपीएससी को दी गई। अब इस भर्ती को लेकर मार्च 2023 में नया नियम बना दिया गया।