Surya Samachar
add image

Haryana: महेन्द्रगढ़ में सीएम ने दी सौगात, नांगल-सिरोही में बनेगी CHC की नई बिल्डिंग, बोले- जल्द देंगे 65 हजार नई नौकरी

news-details

Haryana: जिला महेंद्रगढ़ में सीएम मनोहर लाल केतीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। तीसरे दिन सीएम मनोहर लाल ने जिले के लिए सौगात का पिटारा खोल दिया। तीसरे दिन सीएम ने जनसंवाद की शुरूआत गांव नांगल सिरोही से की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नांगल सिरोही में सीएचसी की नई बिल्डिंग बनाई जाएगी।

जल्द देंगे 65 हजार नौकरी- सीएम

बता दे कि, सीएम मनोहर लाल के महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया। सीएम ने कहा कि नांगल सिरोही वीरों की भूमि है और वे राज्य सरकार की ओर से वीर सपूतों को नमन करते हैं। अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को वापस आने पर हरियाणा सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी। अगले 4 महीने में प्रदेश में 65 हजार नई नौकरियां दी जाएंगी।

आयुष्मान चिरायु योजना का मिल रहा लाभ

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकार आधारभूत ढांचागत विकास के लिए अपना धर्म निभा रही है। आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। नांगल सिरोही में इस योजना के तहत 82 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। जिससे उनकी कुल साढे 8 लाख रुपए की मदद हुई।

बुचौली गांव में होगा सड़क का नवीनीकरण

वहीं, सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि महेंद्रगढ़ से गांव बुचौली की सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा मौजूदा 9 फुट से अपग्रेड करते हुए 18 फुट चौड़ा करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा। जिसके लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रदेश सरकार समान विकास के लिए काम कर रही है।

You can share this post!