Surya Samachar
add image

Ind vs Aus Test Series 2023: पूर्व कंगारू खिलाड़ी की कप्तान पैट को सलाह, बोले- 'घर में हराएंगे'

news-details

Ind vs Aus Test Series 2023: भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेलने जा रही है। टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया (India Tour Of Australia)की टीम भारत दौरे पर आएगी। टेस्ट मैचों की दो मजबूत टीमों के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी।

बॉर्डर गावस्कर ट्राफी (Border Gawaskar Trophy)से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी रणनीति को मजबूत बनाने में जुटी है। ऑस्ट्रेलिया अच्छे से जानती है कि भारत को टेस्ट मैचों में उसके घर में हराना नाकों चने चबाने के बराबर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी भी टीम को सलाह देने में पीछे नहीं है।

नागपुर टेस्ट से शुरू होगी सीरीज

9 फरवरी से नागपुर में टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। ऐसे में बीते 16 सालों के टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड भी भारत के पक्ष में है क्योंकि, 16 सालों में ऑस्ट्रेलिया भारत को भारत में केवल एक मैच ही हरा पाई है। उस जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टीव ओकीफ (Steve O’Keefe)रहे।

अब स्टार कंगारू खिलाड़ी ने भारत दौरे को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) की ये टीम भारत (Indian Cricket team) को उसके घर में हरा सकती है। वहीं पूर्व क्रिकेटर ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपनी एक सलाह भी दी है।

पूर्व कंगारू क्रिकेटर का कहना है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2017 वाली ऑस्ट्रेलिया टीम से बेहतर टीम है और टीम इस बार भारत को उसके घर में हरा सकती है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1969 से लेकर अब तक भारत में केवल दो सीरीज ही जीती हैं। साल 2007 में हुई टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया भारत को घर में हराने में कामयाब हुई थी।

स्टीव की कप्तान पैट को तीन सलाह

पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव ओकीफ (Steve O’Keefe) ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins)को तीन सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि भारत की घात से सावधान रहें, दबोचने के लिए तैयार रहें और लंबी बल्लेबाजी करें। उन्होंने कहा कि भारत आपको बेहद कम मौके देगा। लेकिन अगर आपको उन मौका का अच्छी तरह से फायदा उठाना होगा। इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्पिन गेंदबाजी को खेलने वाले अच्छे बल्लेबाज हैं।

 

 

 

 

You can share this post!