
मशहूर शायर मुनव्वर राणा अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर्स बोले 72 घंटे बेहद अहम

लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राणा का स्वास्थ्य खराब हो गया है। जिसके चलते उन्हें लखनऊ के अस्पताल में एडमिड कराया गया है। उनकी बेटी ने इस बात की जानकारी दी है। डॉक्टर्स के मुताबिक अगले 72 घंटे मुन्नवर राणा के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं।
बेटी सुमैया राणा ने दी जानकारी
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके पिता की तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंहा डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में रखा है। सुमैया ने लोगों से अपने पिता के लिए दुआएं करने की अपील भी की है।
वेंटिलेटर पर मुन्नवर राणा
अपने शेरो-शायरी से महफिल लूट लेने वाले शायर मुन्नवर राणा की तबीयत बिगड़ गई है। परिजनों ने उन्हें 22 मई को शाम करीब 6 बजे अपोलोमेडिक्स इमरजेंसी में लाया गया था। मुनव्वर राणा को पेट में तेज दर्द की शिकायत थी। डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। बता दें मुनव्वर राणा पहले से ही मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित रहे हैं।
गॉल ब्लैडर में हो गया है छेद
मुनव्वर राणा की मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके गॉल ब्लैडर में छेद हो गया है। साथ ही आस-पास के हिस्से में पस भी आ गया है। जांच से पता चला है कि उनकी बॉडी के अंदर संक्रमण रक्त सभी भागों में फैल गया।
अगले 72 घंटे बेहद अहम
मुनव्वर राणा को लाइफ सपोर्ट पर आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वो बिलियरी सर्जन, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर और आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञों के टीम की निगरानी में है। उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टर्स के अनुसार अगले 72 घंटे मुनव्वर राणा के लिए काफी अहम हैँ।