
Delhi:JPC की मांग को लेकर विपक्ष के 16 दलों का पैदल मार्च, ईडी ऑफिस से पहले पुलिस ने रोका

Delhi: बुधवार को संसद सत्र का तीसरा दिन हंगामेदार रहा। भारी हंगामे के बाद दोनों सदनों लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही गुरूवार तक स्थगित कर दी गई। सदन में विपक्ष के नेता अडाणी मामले पर (JPC) की मांग को लेकर अडे रहे। बीजेपी सांसद लगातार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने के लिए डटे रहे।
16 विपक्षी दलों की हुई बैठक
बता दे कि, इससे पहले सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के घर पर 16 विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की। अडाणी हिंडनबर्ग (Adani Hindenburg) मामले पर सरकार को घेरने की तैयारी की गई। विपक्ष का कहना है कि सरकार का अडाणी मामले पर चुप्पी साधे रखना सही नहीं है। सरकार को (JPC) बनानी चाहिए।
विपक्ष ने किया पैदल मार्च
वहीं, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होते हीविपक्ष के नेता (ED) ऑफिस पर प्रदर्शन के लिए निकले हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया। विपक्ष के सांसदों का कहना है कि हम सब मिलकर एक चिट्ठी लिखेंगे जिसमें सभी सांसदों के हस्ताक्षर होंगे। हम अडाणी हिंडनबर्ग मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। हम उस चिट्ठी को ईडी सौंपेंगे।
जानकारी के लिए बता दे कि सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और अडाणी मामले की जांच की मांग की। बीजेपी (BJP) का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लंदन में जाकर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। जिससे सदन की गरिमा धूमिल हो जाए। राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया था। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) का कहना था कि राहुल गांधी की उपस्थिति संसद में औसत उपस्थिति से भी कम है। राहुल गांधी विदेश में जाकर कहते हैं कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता है। पहले राहुल गांधी को सदन में आना होगा और उसके बाद ही वह अपनी बात रख सकते हैं।