
IPL 2023: आईपीएल की 3 ऐसी टीमें जिनके नाम दर्ज है बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, ये रही पूरी जानकारी

IPL 2023: दुनिया की सबसे महंगी और चर्चित लीग आईपीएल शुरू होने में अभी 5 दिन का समय बचा है। एक बार फिर से दुनिया के सामने लीग में चौको छक्को की बरसात होगी। आईपीएल (IPL) के इस नए सीजन में कुछ रिकॉर्ड टूटेंगे और कुछ रिकॉर्ड बनेंगे। इस बार फिर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में धूमधड़ाका देखने को मिलेगा।
आज हम आपको आईपीएल की ऐसी टीमों के बारे में बताने जा रहें है जिनके नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें एक टीम लीग में 2 बार चैंपियन भी रह चुकी है। लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में ये तीन टीमें सबसे ऊपर हैं। आईपीएल में कई बार बुरी हार का सामना किया।
दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन
साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने लगातार सबसे ज्यादा मैच हारे है। यह शर्मनाक रॉर्ड दिल्ली के नाम है। दिल्ली की टीम ने 2014 में टूर्नामेंट में लगातार 9 मैच हारे थे लेकिन 2015 में टीम ने लगातार 11 मैच हारकर इस लिस्ट में टॉप पर अपना दर्ज कर लिया। इस शर्मनाक आंकड़ें में दिल्ली का पहला नाम आता है।
पुणे वॉरियर्स का प्रदर्शन
आईपीएल के इतिहास में पुणे वॉरियर्स (PW) इंडिया सबसे बेकार टीमों में से एक रही है। यह टीम आईपीएल के केवल दो सीजन 2012 और 2013 ही खेली है। हालांकि, अब यह टीम आईपीएल में नहीं है लेकिन इस टीम के नाम भी बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। बाद में कोलकाता ने भी इस टीम की बराबरी कर ली। पुणे वॉरियर्स इंडिया ने 2012 में 9 और 2013 की शुरुआत में लगातर 2 मैच हारकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया।
कोलकाता नाइटराइडर्स का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में 2 बार की चैंपियन टीम कोलकाता (KKR) का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में शामिल है। कोलकाता ने साल 2009 में लगातार 9 मैच हारकर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया था। गौतम गंभीर की कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में भी कामयाब रही है। हालांकि अब इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं। जो इस सीजन में चोटिल होकर बाहर है। अब तक टीम का कप्तान घोषित नहीं किया।