Surya Samachar
add image

सलमान खान को गोल्डी बराड़ के नाम से मिली धमकी...कहा- ‘इंटरव्यू देख लेना, अगली बार झटका ही मिलेगा’

news-details

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। जिसमें सलमान खान को जान से मारने की बात कही गई। यह धमकी सलमान खान को ई-मेल के जरिए दी गई और मेल सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को भेजी गई। जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। यह धमकी भरा मेल रोहित गर्ग के नाम से मिला है।

ईमेल के जरिए मिली धमकी

बता दे कि, इससे पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। साथ ही सलमान खान की गाड़ी को भी अपग्रेड किया गया था। अब एक बार फिर से धमकी मिली है।

धमकी भरे मेल में लिखा है कि गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस से बात करनी है। सलमान खान ने इंटरव्यू तो देख लिया होगा अगर नहीं देखा है तो देख लेना। अगर मैटर क्लॉज करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। तुम्हें समय रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही मिलेगा।

बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज

धमकी भरा मेल मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर ने बांद्रा पुलिस में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गर्ग और गोल्डी बराड़ के खिलाफ इस बात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों के नाम पर FIR दर्ज कर ली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले भी सलमान खान के घर की रैकी की गई थी। साल 2019 में हरियाणा के गैंगस्टर और बिश्नोई के करीबी संपत नेहरा ने मुंबई में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के आस पास रहा था। उस समय हथियारों का रेंज कम होने की वजह से हमले का प्लान टाल दिया गया था। बताया गया था कि, जब नेहरा को गिरफ्तार किया गया था। तब वो बड़े हथियार लेने वापस हरियाणा लौटा था। ऐसे में एक बार फिर से सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

You can share this post!