
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बीजेपी पर निशाना, बोले- ‘कांग्रेस की तरह हो जाएगी खत्म’

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से विपक्ष ने तैयारियां शुरू कर दी है। विपक्षी दल बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए मंथन कर रहे हैं। टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इसी प्रयास में लगे हुए हैं। दोनों पार्टियों के अध्यक्ष लगातार विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी में लगे हुए हैं।
जांच एजेंसियों का हो रहा दुरूप्रयोग- अखिलेश यादव
कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलनको संबोधित करते अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया। अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी इस समय सत्ता का दुरूप्रयोग कर रही है। विपक्ष के खिलाफ जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। आने वाले समय बीजेपी कांग्रेस की तरह ही सत्ता से बाहर हो जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जाति जनगणना एक प्रमुख मुद्दा होगा। सपा नेता ने दावा किया कि यूपीए-2 शासन के दौरान कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया था, लेकिन बाद में पीछे हट गई। अखिलेश ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार जातिगत जनगणना करे। कई नेता इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरह भगवा पार्टी भी इसे कराने को इच्छुक नहीं है।
विपक्षी मोर्चे का क्या होगा फॉर्मूला?
आम चुनाव में विपक्षी मोर्चे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जाएगा। विपक्ष बीजेपी को सत्ता से बाहर करना चाहता है। हम तैयारी और रणनीति में जुटे हैं। चुनाव से पहले विपक्षी मोर्चे का खुलासा नहीं किया जाएगा।