
#YogiAdityanath आज करेंगे वाराणसी का दौरा

वाराणसी: आज योगी आदित्यनाथ काशी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो कई परियोजनाओं का शिलान्यास कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियां परखने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी में प्रवास करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपराह्न चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
रैली स्थल का करेंगे निरिक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम सर्किट हाउस में पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी दौरान लोकार्पण और शिलान्यास की सूची भी तय होने की उम्मीद है। इसके बाद वे पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का भी निरीक्षण कर इस पर भी निर्णय करेंगे।
विकास को आगे बढ़ाने की है योजना
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर प्रस्तावित वृहद बनारस परिक्षेत्र की रूपरेखा भी मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में तय होगी। काशी दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री के साथ कई विभागों के प्रमुख अधिकारी भी आ सकते हैं। इसमें वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ और प्रयागराज मंडल के करीब 14 जिलों को समाहित कर कलस्टर के मुताबिक विकास की योजना बनाई जाएगी।