
WTC Final 2023 Ind vs Aus: भारत का पहला दल इंग्लैंड रवाना, जानिए वेन्यू, समय और स्क्वॉड

WTC Final 2023 Ind vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मुकाबले के लिए टीम इंडिया का पहला दल इंग्लैंड रवाना हो गया। यह फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक मैदान ओवल पर 7 जून को खेला जाएगा। मुकाबले की तैयारी के लिए भारतीय टीम के पहले दल में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर समेत सुपोर्टिंग स्टाफ शामिल है।
भारतीय टीम का पहला दल आज शाम पांच बजे इंग्लैंड पहुंच जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बनाई हैं। अब ये भिड़ंत खिताब जीतने के लिए होगी। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2023) में खेल रहे थे। आईपीएल में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए।
विराट कोहली और सिराज नहीं पहुंचे इंग्लैंड
आईपीएल से बाहर होने वाली टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो रहे हैं। भारत के इस पहले दस्ते में विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) नहीं गए हैं। दोनों खिलाड़ियों की टीम आरसीबी (RCB) आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो गई है। यह दोनों खिलाड़ी भी फाइनल मुकाबले का हिस्सा है।
WTC Final 2023Team India Squad:
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (WK), ईशान किशन (WK), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
फाइनल मुकाबले का पूरा शेड्यूल...
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मैच द ओवल मैदान पर आयोजित होगा। फाइनल मुकाबला 7 जून से लेकर 11 जून तक खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे शुरू होगा।