
WTC Final 2023: फाइनल मुकाबले से पहले BCCI ने किया बदलाव, अब इस अवतार में दिखाई देगी रोहित ब्रिगेड

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। 7 जून को द ओवल के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला। बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय टीम के लिए एक बड़ा एलान किया है। बीसीसीआई (BCCI) का कहना है कि अब एडिडास (Adidas) भारतीय टीम का नया किट स्पॉन्सर होगा।
एडिडास की जर्सी पहनेगी टीम इंडिया
बता दे कि बीसीसीआई (BCCI) ने एडिडास (Adidas) के साथ साल 2028 तक के लिए करार किया। टीम इंडिया एडिडास की तीन पट्टियों वाली जर्सी पहनकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2023) के फाइनल में उतरेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
एडिडास के साथ 2028 तक करार
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, एडिडास के साथ टीम इंडिया का कॉन्ट्रैक्ट जून 2023 से लेकर मार्च 2028 तक चलेगा। भारतीय टीम की जर्सी, किट और अन्य सामान को अब एडिडास डिजाइन करेगा। भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला और अंडर-19 टीम की जर्सी पर भी अब एडिडास का नाम लिखा जाएगा।
मशहूर ब्रांड है एडिडास
बता दे कि एडिडास (Adidas) की गिनती दुनिया के सबसे मशहूर ब्रांड में होती है। एडिडास ने टीम इंडिया के पुराने किट स्पॉन्सर किलर को रिप्लेस किया है। किलर का बीसीसीआई संग करार साल 2023 तक था। किलर से पहले भारतीय टीम का एमपीएल (MPL) के साथ करार था। एमपीएल (MPL) और बोर्ड के बीच दिसंबर 2023 तक के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था।
लेकिन एमपीएल ने पिछले साल अपने अधिकारों को 'केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड' (KKCL) को ट्रांसफर करने की गुजारिश की थी। एमपीएल (MPL) से पहले भारतीय टीम की किट स्पॉन्सर की जिम्मेदारी नाइक कंपनी के पास थी, जिनका करार साल 2020 में खत्म हो गया था।