
IPL 2023:आरसीबी ने जमकर की प्रैक्टिस, कोहली-मैक्सवेल ने बहाया पसीना

नई दिल्ली: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में आरसीबी की टीम बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए नजर आई। इस दौरान रन मशीन विराट कोहली और ग्लैन मैक्सवेल ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
इंडियन प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले 26 मार्च को अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और 360 डिग्री बैट्समैन एबी डी विलियर्स को सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल साथ नजर आएं। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
आरसीबी का पहला मुकाबला होम ग्राउंड पर
आईपीएल के नए सीजन की शरूआत अब बस चंद दिनों में होगी। फैंस मैदान पर अपनी फेवरेट टीम और खिलाड़ियों के देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगभग 3 साल के बाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी। जिसको लेकर फैंस में काफी उत्सुक है। आरसीबी की टीम इस सीजन का अपना पहला मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। ये मैच 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा।
कोहली-मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
आरसीबी की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार वो इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स टीम के लिए दो खिलाड़ी अत्यंत महत्वपूर्व हैं। एक तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल। दोनों बल्लेबाज टीम की जान हैं। हालांकि पिछले सीजन में कोहली और मैक्सवेल से जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी वो उसपर खरे नहीं उतरे थे। जिसकी वजह से आरसीबी की टीम खिताब तक नहीं पहुंच सकी थी। इस बार भी दोनों बल्लेबाजों से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं। कोहली और मैक्सवेल अगर अपने रंग में दिखें तो वो इस बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा सकते हैं।