Surya Samachar
add image

UP: संभल कोल्ड स्टोरेज में दर्दनाक हादसा, 14 लोगों की मौत, 4 गंभीर

news-details

UP: गुरुवार को यूपी के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे (Cold Storage Hadsa) में अब तक 14 लोगों की मौत हो गई। मलबे से 25 लोगों को बाहर निकाला गया और इनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि 11 को मुरादाबाद के (TMU) में एडमिट कराया गया है।

30 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

बता दे कि, अस्पताल से 7 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गुरुवार को यहां कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी छत ढह गई थी। जिसके बाद करीब 30 घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया।DIG शलभ माथुर ने बताया कि रेस्क्यू खत्म हो गया है। अब कोई भी व्यक्ति मलबे में दबा नहीं है। वहीं, देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ भर्ती घायलों का हालचाल जानने (TMU)पहुंचे।

गुरूवार को शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

संभल DM मनीष बंसल ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ था। रातभर में छत की कंक्रीट को हटाया गया। अब आलू के बोरे हैं, उनको एक-एक करके हटाया जा रहा है। इस कारण वक्त लग रहा है। उधर, कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया और उन्होंने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हादसा दुखद है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्व-स्थ होने की कामना करता हूं।

You can share this post!