
सैनिटाइज करने के लिए किया गया डिसइंफेक्ट का इस्तेमाल, UP प्रशासन के अमानवीय चेहरे का विडियो वायरल

दुनियाभर में कोरोना अपना कहक दिखा रहा है. भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरें देखने औऱ सुनने को मिल रहीं हैं. ऐसे में प्रशासन के अमानवीय चेहरे का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है.
यहां कर्मचारियों ने दूसरी जगहों से आए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सैनिटाइज करने का अनोखा तरीका ईजाद किया है. सभी को जमीन पर बैठाकर उनको डिसइंफेक्ट किया जा रहा है. इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
INHUMAN:-Bareilly UP.
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) March 30, 2020
UP प्रशासन का अमानवीय चेहरा
बरेली ज़िले में दिल्ली, हरियाणा,नोएडा से आए सैकड़ों मज़दूरों और बच्चों को ज़मीन पर बैठा कर उनके ऊपर Disinfectant का छिड़काव किया गया,जिसके बाद बहुत सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की..via @Benarasiyaa pic.twitter.com/Hp1dqoN0x6
डिसइंफेक्ट दवाई का छिड़काव होने के बाद कई सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की. इनके ऊपर डिसइंफेक्ट का छिड़काव कर इन्हें अपने घर भेज दिया गया. आंखों में जलन की शिकायत के बावजूद किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया.