Surya Samachar
add image

सैनिटाइज करने के लिए किया गया डिसइंफेक्ट का इस्तेमाल, UP प्रशासन के अमानवीय चेहरे का विडियो वायरल

news-details

दुनियाभर में कोरोना अपना कहक दिखा रहा है. भारत में भी धीरे-धीरे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम खबरें देखने औऱ सुनने को मिल रहीं हैं. ऐसे में प्रशासन के अमानवीय चेहरे का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है.  

यहां कर्मचारियों ने दूसरी जगहों से आए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सैनिटाइज करने का अनोखा तरीका ईजाद किया है. सभी को जमीन पर बैठाकर उनको डिसइंफेक्ट किया जा रहा है. इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

 

डिसइंफेक्ट दवाई का छिड़काव होने के बाद कई सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की. इनके ऊपर डिसइंफेक्ट का छिड़काव कर इन्हें अपने घर भेज दिया गया. आंखों में जलन की शिकायत के बावजूद किसी को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया.

You can share this post!