Surya Samachar
add image

IND vs AUS:भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में टॉस बनेगा बॉस, जानिए कैसा है चेन्नई का मौसम ?

news-details

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीत चुकी हैं, जिसने आखिरी वनडे को बेहद रोमाचंक बना दिया है।

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा किया था। इसके बाद उसने मुंबई वनडे 5 विकेट से जीतकर एकदिवसीय श्रृंख्ला में भी जीत के साथ आगाज किया था। वहीं विशाखापत्नम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया महज 188 रनों पर ढेर हो गई थी। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए सीरीज में वापसी की। आज सीरीज के अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें जीतने के लिए एडी-चोटी का जोर लगा देंगी।

चेन्नई में टॉस बनेगा बॉस

चेन्नई मुकाबले में टॉस का अहल रोल रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका इतिहास बताता है कि, पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने ज्यादा वनडे जीते हैं। यहां अब तक खेले गए एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो 22 मैचों में से 13 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। भारत के नजरिए से बात की जाए तो 2019 में इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। जिसमें कैरिबियाई टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में जीत दर्ज की थी। अब ऐसे में देखना होगा कि आज का टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीतते हैं या फिर मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ।

कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्नम मैच के पहले काफी बारिश हुई थी। मुकाबले वाले दिन भी आसमान में काले बादल मंडरा रहे थें। हालांकि बारिश ने मैच में खलल नहीं डाली थी और पूरा मैच हो सका था। वहीं चेन्नई में आज आसमान में बादल जरूर रहेंगे लेकिन तेज बारिश की आशंका नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 32 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं। फैंस इस मैच का आनंद लेने के लिए स्टेडियम में पहुंच रह हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें—

भारतीय टीम-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम- स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोस इंग्लिस (विकेटकीपर), एश्टन एगर, नाथन एलिस और सीन एबॉट।

You can share this post!