Surya Samachar
add image

WTC Final :आईपीएल के बाद इंग्लैंड रवाना होगी भारतीय टीम, कोहली समेत ये खिलाड़ी इस दिन भरेंगे उड़ान

news-details

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का लीग राउडं खत्म हो चुका है। अब कल यानि 23 मई से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे। 28 मई को आईपीएल के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी जल्द उड़ान भरेंगे। 

6 टीमों के खिलाड़ी जल्द होंगे रवाना

भारतीय खिलाड़ी पिछले लगभग 2 महीने से आईपीएल में व्यस्त हैं। अब यह टूर्नामेंट अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। प्लेऑफ के लिए 4 टीमें क्वॉलीफाई कर चुकी हैं। जिनके बीच ट्रॉफी जीतने के लिए मंगलवार से प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे। इस बीच 6 टीमों के खिलाड़ी अब खाली हो गए हैं क्योंकि उनकी टीम का सफर आईपीएल के इस सीजन में अब खत्म हो चुका है। ये खिलाड़ी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं जो जल्‍द ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

7 जून से डब्लूटीसी का फाइनल

इंग्लैंड में 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जंहा भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी। सूत्रों के अनुसार भारत की रन मशीन और आरसीबी के महत्वपूर्ण खिलाड़ी विराट कोहली जल्द इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। उनके साथ अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट मंगलवार को इंग्‍लैंड के लिए विमान से उड़ान भरेंगे।

29 मई को रवाना होगी पूरी भारतीय टीम

वहीं 28 मई को आईपीएल समाप्त होने के बाद बाकी खिलाड़ी भी खाली हो जाएंगे। इंग्लैंड जाने वाले ये खिलाड़ी भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे। ये सभी इंडियन क्रिकेटर इंग्लैंड पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू करेंगे। जिससे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्लूटीसी के फाइनल में मजबूत चुनौती पेश कर सके। बता दें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच खेला इंग्‍लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

WTC के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।


You can share this post!