Surya Samachar
add image

Parliament Session 2023: सदन की कार्यवाही चढ़ी हंगामें के भेंट, विपक्ष ने ईडी दफ्तर जाने का किया प्रयास

news-details

नई दिल्ली: बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। जिसके कारण सदन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस दौरान राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भाजपा आक्रामक रही। तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री मोदी के उपर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी के विदेशी दौरों को लेकर जमकर तंज कसा।

विपक्ष को ईडी के दफ्तर जाने से रोका गया

आज विपक्ष एकजुट होकर अडानी मुद्दे पर ज्ञापन सौंपने प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जा रहा था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर विपक्षी सांसदों को विजय चौक पर ही रोक लिया। इस दौरान कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा कि हम फिर मामले को सदन में उठाएंगे। साथ ही विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल ईडी अधिकारियों से मुलाकात भी करेगा। नासिर हुसैन ने कहा कि, हम एक-एक कर अपनी सारी शिकायतें ईडी के सामने रखेंगे।

राहुल गांधी मांगे माफी- प्रहलाद जोशी
 
वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर तंज मारते हुए कहा कि इन्हें विदेश जाकर देश को बदनाम करने, संसद पर, स्पीकर पर सवाल उठाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। लेकिन ये माफी मांगने की बजाय तख्तियां लेकर यहां आ रहे हैं। बता दें विपक्ष के सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए थे और अडानी मुद्दे को लेकर जमकर नारेबाजी भी की।

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी चर्चा नहीं हो सकी। सत्ता पक्ष राहुल गांधी के लंदन वाले बयान तो वहीं विपक्ष अदाणी मामले पर एक–दूसरे से तीखी बहस करता रहा। जिसके कारण दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा की कार्यवाही अब 16 मार्च की सुबह यानि गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

You can share this post!